Thursday, November 21, 2024

PM Narendra Modi Oath: NDA चुनाव जीतता है तो इस दिन शपथ लेंगे पीएम मोदी, BJP नेता का बड़ा दावा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद अब इसके परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। वहीं एग्जिट पोल में ये दावा किया गया कि एनडीए तीसरी बार सत्ता में आ रहा है। इस बीच योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ (PM Narendra Modi Oath) लेने की तारीख को लेकर बड़ा दावा किया है। दरअसल, ओपी राजभर का ये दावा है कि पीएम मोदी 8 जून 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

क्या बोले राजभर?

राजभर ने कहा कि विपक्ष को कम सीटें मिलने से घबराहट हो रही है। उनके समय में गोदामों में अनाज सड़ जाता था। वहीं अनाज मोदी के राज में देश के 80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा है। उनके (कांग्रेस के) समय में जब कोई बीमार होता था तो गरीबों को अपनी संपत्ति बेचनी पड़ती थी। लेकिन मोदी जी ने 5 लाख रुपये का आयुष्मान भारत कार्ड दिया। मोदी जी ने संसद में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास करवाया। अब 8 जून को नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (PM Narendra Modi Oath) लेंगे।

लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बोले

लोकसभा चुनाव के आने वाले परिणामों को लेकर राजभर ने कहा, 4 जून को देखिएगा ये खटाखट-खटाखट हवाई जहाज़ में बैठेंगे, कोई इटली जाएगा, कोई जापान जाएगा। खटाखट खटाखट भागेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने सपा-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन वो आएगा जब ये लोग सड़क पर कटोरा लेकर वोट के लिए भीख मांगेंगे और कोई नहीं देगा।

Latest news
Related news