लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी में लगी हुई है। चुनाव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ लोकसभा सीट (PM Narendra Modi in Aligarh) से भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके अलावा मंच पर अलीगढ़ के भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम, हाथरस के प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि, मंत्री असीम अरूण, एमएलसी तारिक मंसूर, महापौर प्रशांस सिंघल के साथ अलीगढ़ की सातों विधायक उपस्थित रहे।
‘परिवादवाद की फैक्ट्री पर अलीगढ़ का ताला’
अलीगढ़ (PM Narendra Modi in Aligarh) के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का अभिवादन राधे-राधे के साथ किया। उन्होंने कहा कि जब मैं पिछली बार अलीगढ़ आया था तो मैंने आपसे अनुरोध किया था कि कांग्रेस-सपा की परिवादवाद की फैक्ट्री पर अलीगढ़ का ताला लगा दो, आप लोगों ने मेरा अनुरोध स्वीकार कर उस पर ऐसा ताला लगाया कि आज तक उसे खोलने वाली चाबी नहीं मिल पा रही है। अच्छे भविष्य और विकसित भारत बनाने की चाबी भी आपके पास है।
योगी-मोदी का करिश्मा है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले अलीगढ़ में दंगा होता था। पड़ोस के जिले के लोग हाल-चाल लेते थे कि मैं आ जाऊं की ना आऊं। अब दंगों पर विराम लिख चुका है। यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करके दिखाया है। दंगे, हत्या, गैंगवार सपा सरकार के ट्रेडमार्क थे, यही पहचान थी, यही उनकी राजनीति थी। एक समय हमारी बहन बेटियां घर से बाहर निकल नहीं पाती थीं। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद सब पर विराम लग गया है। योगी जी के शासनकाल में अपराधियों की हिम्मत नहीं कि वह रात में वारदात को अंजाम दे सकें।
पहले टीवी पर विज्ञापन आता था कि कहीं पर भी कोई अनजान लावारिस चीज दिखाई दे, उसको मत छूना और पुलिस को जानकारी देना। पहले रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर इस प्रकार की एनाउंसमेंट होते थे। पहले कोई लावारिस वस्तु को छू लेते तो बम ब्लास्ट होता था। निर्दोष की मौत होती थी। यह मोदी योगी का करिश्मा है अब ऐसा नहीं होता है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माता-बहनों के गहने पवित्र माने जाते हैं और कानून भी इनकी रक्षा करता है। सरकार के नाम पर आपकी संपत्ति को छीनकर कांग्रेस बांटने की बात कर रही है। यह कांग्रेस और इंडी गठबंधन की माओवादी नीति है। यह आपकी संपत्ति लूटना चाहती है। इन परिवारवादी लोगों ने देश को लूट कर अपना साम्राज्य बढ़ा लिया है। इन्होंने अपनी अद्भुत संपत्ति में से देश की जनता को कुछ नहीं दिया। सेवा की आड़ में घोटाले करने वाली कांग्रेस कभी अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनवा सकती थी ।
राम मंदिर के नाम पर विपक्ष की नींद उड़ जाती है। 70 साल से लोग विरोध कर बैठ गए, यह मोदी क्या है कोर्ट का आदेश भी आ गया। राम मंदिर की स्थापना भी हो गई और राम मंदिर भी बन गया। इन लोगों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी लौटा दिया था। विकसित भारत बनाने के लिए भाजपा की प्रचण्ड जीत दर्ज कराएं। हमको मतदान के दिन बूथ जीतना है। मतदान के दिन लोकतंत्र का उत्सव मनाएं। अब आप लोग मेरा एक काम करना हर घर जाकर बताना कि मोदी जी अलीगढ़ आए थे और आपके लिए राधे-राधे और प्रणाम कह गए हैं।