Friday, November 22, 2024

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, हर घर अयोध्या, हर घर राम

लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने एक साक्षात्कार में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हर घर अयोध्या, हर घर राम

पीएम मोदी ने कहा है कि मेरे लिए 22 जनवरी 2024 का अवसर, ‘हर घर अयोध्या, हर घर राम’ आने का है। गोस्वामी तुलसीदास ने राम चरित मानस में लिखा है ‘सफल सकल सुभ साचन साजू। राम तुम्हहि अवलोकत आजू’ इसका मतलब यह है कि श्रीराम के दर्शन से जीवन सफल होता है। पीएम ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पवित्र काम पर जाने के लिए न्योता मिला है। हजारों सालों से श्रीराम ने लोगों के जीवन में सकारात्मकता का संचार किया ह।

खुशी और संतोष का अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ देर के लिए यह सोच लें कि इस पवित्र अवसर पर एक प्रधानसेवक की जगह एक सामान्य नागरिक हूं, जो किसी गांव में बैठा है तो मेरे मन में भी उतना ही आनंद और संतोष होगा जितना की प्रधानसेवक के रूप में जाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि ये खुशी सिर्फ मोदी की नहीं, भारत के 140 करोड़ के हृदयों की खुशी और संतोष का अवसर है।

Latest news
Related news