लखनऊ। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ में श्रद्धालु का आने का क्रम अभी भी जारी है। श्रद्धालु कई किलोमीटर का लंबा सफर करके महाकुंभ पहुंच रहे हैं, ताकि आस्था की डूबकी लगा सके। बसंत पंचमी पर भी श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का तीसरा और आखिरी स्नान किया। यूपी सूचना विभाग ने जानकारी दी कि 3 फरवरी तक यानी 22 दिनों में 34.97 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया।
11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कल यानी 5 को प्रयागराज दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह भी महाकुंभ आकर संगम में डुबकी लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। जहां से वो डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद 10.45 में वो अरेल घाट जायेंगे। अरेल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे। महाकुंभ पहुंचने के बाद सुबह 11 बजे पीएम मोदी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। पवित्र स्नान करने के बाद वे 11.45 पर अरेल घाट लौटेंगे।
पीएम मोदी पर कसा तंज
यहां से वह डीपीएस हैलीपैड होते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी वायुसेना के विमान से दिल्ली लौटेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कल महाकुंभ जाने की खबरों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमें पता था कि जब दिल्ली में चुनाव चल रहे होंगे तो वे जरूर किसी कार्यक्रम के लिए जाएंगे, क्योंकि हाथ से बाजी निकल चुकी है। भाजपा चुनाव में कहीं नहीं है।
भगदड़ में मरे लोगों के बारे में पूछे
कल दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन बहुत देर हो चुकी है, दिल्ली में तो कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की संख्या के बारे में जरूर पूछना चाहिए।