लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में चुनावी रैली करने मेरठ पहुंच जायेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी रहेंगे। 2014, 2019 के बाद ये तीसरी बार है जब पीएम अपने चुनाव […]
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में चुनावी रैली करने मेरठ पहुंच जायेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी रहेंगे। 2014, 2019 के बाद ये तीसरी बार है जब पीएम अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत वेस्ट यूपी से कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 4 बजे मंच पर पहुंचेंगे। जनसभा में 2 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है। बीजेपी ने इस रैली को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह का नाम दिया है। मंच पर एनडीए के कई बड़े दिग्गज दिखाई देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि बीजेपी वेस्ट यूपी की 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि 2 सीटों पर रालोद को उतारा है।