Thursday, November 21, 2024

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब पौने 2 घंटे तक गोरक्षनगरी में रहेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे को आज बड़ी सौगात मिलेगी। पीएम मोदी गोरखपुर-लखनऊ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 498 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि आगामी 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा।

गीता प्रेस के 100 साल पूरे

इससे पूर्व पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 1923 में शुरू हुई गीता प्रेस के 100 साल पूरे हो गए हैं। यहां पहुंचकर पीएम मोदी लीला चित्र मंदिर का दर्शन करेंगे एवं ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन के बाद बैठक करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी लीला चित्र मंदिर का अवलोकन एवं सचित्र शिव पुराण का विमोचन करेंगे।

राज्यपाल और सीएम योगी करेंगे स्वागत

बता दें कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से 8 महीने पहले गोरखपुर आ रहे हैं। इससे पहले 7 दिसंबर 2021 को गोरखपुर आये थे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी ने पीएम के दौरे के मद्देनजर खुद गोरखपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

Latest news
Related news