Thursday, November 21, 2024

23 सितंबर को वाराणसी आयेंगे पीएम मोदी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि यह क्रिकेट स्टेडियम ख़ास होने वाला है क्योंकि इसका भगवान शिव से प्रेरित होकर बनाया गया है। पीएम मोदी लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से यूपी में बनने वाले 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही वो काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे।

जानिए पीएम का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 1:30 बजे वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे फिर लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कोऑपरेशन और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। वहां पर काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान यूपी में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

450 करोड़ में बनेगा स्टेडियम

वाराणसी में लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम विकसित किया जायेगा। भगवान शिव से प्रेरित होकर बनाया जायेगा जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी। इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए 1115 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

Latest news
Related news