Wednesday, September 25, 2024

PM Modi Varanasi Visit: गोरखपुर से वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, मिशन-2024 का होगा शंखनाद

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे जनसभा स्थल वाजिदपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जनसभा स्थल पर दोनों डिप्टी सीएम समेत बीजेपी के कई मंत्री और विधायक मौजूद हैं। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के साथ हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 12 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। 9 वर्षों की कार्यकाल में पीएम मोदी का यह 41वां वाराणसी दौरा है।

बीजेपी नेताओं के साथ टिफिन बैठक

बता दें कि पीएम मोदी मंडुवाडीह में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। काशी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है, इस वजह से यह दौरा और भी अहम माना जा रहा है। पीएम के स्वागत के लिए शहर भर में भव्य सजावट देखने को मिल रही है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने के दौरान एसपीजी, एनएसजी कमांडो और एटीएस कमांडो की सुरक्षा घेरों में रहने वाले प्रधानमंत्री की बाह्य सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी 20 IPS अफसरों को दी गई हैं।

वाराणसी में बारिश शुरू

वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के आगमन से पहले से ही वाराणसी में बारिश हो रही है। वाजिदपुर स्थित जनसभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पूरा परिसर वाटर प्रूफ है ताकि बारिश से बचाव हो सके। इससे पहले गोरखपुर में पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई एवं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी।

Latest news
Related news