Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी में लिया विकसित भारत का संकल्प, नंदघर में बच्चों से की बातचीत

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी में लिया विकसित भारत का संकल्प, नंदघर में बच्चों से की बातचीत

लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार(17 दिसंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा किया। यही नहीं पीएम मोदी ने नंदघर में बच्चों से बातचीत भी की। साथ ही पीएम […]

Advertisement
PM Modi Varanasi Visit
  • December 17, 2023 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार(17 दिसंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा किया। यही नहीं पीएम मोदी ने नंदघर में बच्चों से बातचीत भी की। साथ ही पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी वाराणसी की जानकारी भी ली। पीएम मोदी और सीएम योगी ने ‘विकसित भारत’ का संकल्प लिया।

पीएम मोदी ने किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, हमारे देश में बहुत सारी सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं, उन सभी के अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि देश के लिए सबसे जरूरी बात जिस पर ध्यान देना है वो ये कि सरकार की योजनाएं लोगों तक सही समय पर बिना किसी परेशानी के पहुंचे, अब तक 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान मिल चुका है।

कार्यकर्ताओं ने दिखाया जोश

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 2:53 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा निकला। वहीं एयरपोर्ट मुख्य गेट पर भारी संख्या में खड़े कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर पुष्प वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़े बजाते रहे और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाते हुए सभी का अभिवादन किया। इस दौरान कार्यकर्ता काफी जोश से भरे नजर आए और हर हर महादेव के नारे लगाते रहे।


Advertisement