लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को वाराणसी के दौरे पर हैं, वाराणसी में नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब काशी की पहचान उसकी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण भी होने लगी है। पहले काशी केवल धर्म की राजधानी के रूप में जानी जाती थी। पूर्वाचल में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है।
धर्म और संस्कृति की राजधानी है काशी
पीएम मोदी ने कहा कि काशी को प्राचीन काल से ही धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में जाना जाता है, अब काशी यूपी के पूर्वांचल के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थकेयर हब के रूप में भी प्रसिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र माह में काशी आना पुण्य अनुभव करने का अवसर है। हमारे काशीवासी तो यहां मौजूद ही हैं, हम साधु-संतों, दानवीरों के सान्निध्य में भी हैं। इससे अधिक सुखद संयोग क्या हो सकता है?
शंकराचार्य जी के दर्शन को लेकर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अभी मुझे परम पूज्य शंकराचार्य जी के दर्शन करने, प्रसाद ग्रहण करने और आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है. उनके आशीर्वाद से आज काशी और पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिला है। भगवान शंकर की नगरी में आरजे शंकर आई हॉस्पिटल लोगों को समर्पित है।
आई हॉस्पिटल को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
उन्होंने आगे कहा कि आरजे शंकर आई हॉस्पिटल वाराणसी और इस क्षेत्र के अनेक लोगों के जीवन से अंधेरा दूर कर उन्हें प्रकाश की ओर ले जायेगा। यह अस्पताल बुजुर्गों की सेवा भी करेगा और बच्चों को रोशनी भी देगा। यहां बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है।