Thursday, September 19, 2024

GIS 2023 में बोले पीएम मोदी, आशा और उम्मीद बन चुका है यूपी, देश का बना ग्रोथ इंजन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने फीता काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे।

भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश। इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है, बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। आज यूपी एक आशा और एक उम्मीद बन चुका है। यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने के लिए अहम नेतृत्व दे रहा है। यूपी के लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है। मैं यहां का सांसद हूं और मुख्य अतिथि भी। उन्होंने सभी निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं, यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं।’

शिक्षा और इन्वेस्टमेंट का हब बना यूपी

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने UPGIS के मौके पर कहा कि अब यूपी मतलब शिक्षा और इंवेस्टमेंट हब है। यूपी का मतलब निवेश फ्रेंडली माहौल वाला प्रदेश। पीएम मोदी के नेतृत्व में अब यूपी व देश में उद्योगों को लेकर लोगों की धारणा बदली है।

खुलेगा जिओ स्कूल

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस मौके पर कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है। उन्होंने यूपी ने जियो स्कूल बनाने की घोषणा की. यह स्कूल टॉप क्लास का होगा। साथ ही वो एग्रीकल्चर और एग्रो प्रोडक्ट के तौर पर भी बड़े स्तर पर काम करेंगे।

Latest news
Related news