Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • लोकसभा में पीएम मोदी ने किया देशवासियों को नमन, कहा महाकुंभ से निकला एकता का अमृत

लोकसभा में पीएम मोदी ने किया देशवासियों को नमन, कहा महाकुंभ से निकला एकता का अमृत

लखनऊ। पीएम मोदी ने लोकसभा में पहुंचकर महाकुंभ के आयोजन के बारे में बोला। लोकसभा में पीएम मोदी ने इस आयोजन में योगदान देने वालों का धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज मैं इस सदन के जरिए देशवासियों को नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ है। कर्मचारियों का किया […]

Advertisement
PM Modi paid respects
  • March 18, 2025 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। पीएम मोदी ने लोकसभा में पहुंचकर महाकुंभ के आयोजन के बारे में बोला। लोकसभा में पीएम मोदी ने इस आयोजन में योगदान देने वालों का धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज मैं इस सदन के जरिए देशवासियों को नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ है।

कर्मचारियों का किया अभिनंदन

महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान रहा। मैं सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देशभर के श्रद्धालुओं, यूपी और विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।” पीएम ने कहा कि पिछले साल अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह अहसास कराया कि देश अगले 1000 सालों के लिए कैसे तैयार हो रहा है। इस साल महाकुंभ ने हमारी सोच को और मजबूत किया है। देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।

विरासत सबसे बड़ी पूंजी

पीएम ने कहा, “मानव जीवन के इतिहास में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जो पीढ़ियों को दिशा देते हैं।” पीएम मोदी ने महाकुंभ पर बोलते हुए कहा कि आयोजन के दौरान लोग सुविधा-असुविधा की चिंता छोड़कर इसमें शामिल हुए। पीएम ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे संस्कारों के आगे बढ़ने का क्रम जारी है। आज भारत का युवा अपनी परंपरा, आस्था को गर्व के साथ अपना बना रहा है। एक देश के रूप में हम बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अपनी विरासत से जुड़ने की परंपरा आज के भारत की सबसे बड़ी पूंजी है।

युवा पीढ़ी भाव के साथ महाकुंभ से जुड़ी

पीएम मोदी ने कहा कि युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ से जुड़ी। महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिला है। देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना का भाव दिखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ को भारत के इतिहास में अहम मोड़ करार दिया। मंगलवार को लोकसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया ने देश के विराट स्वरूप को देखा और यह ‘सबका प्रयास’ का साक्षात स्वरूप था। उन्होंने निचले सदन में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर दिए एक वक्तव्य में यह भी कहा कि महाकुंभ से ‘एकता का अमृत’ और कई अन्य अमृत निकले हैं।

Tags

pm modi

Advertisement