Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • PM Modi Message: सातवें चरण से पहले काशीवासियों के लिए पीएम मोदी का खास संदेश, भोजपुरी अंदाज में कही बात

PM Modi Message: सातवें चरण से पहले काशीवासियों के लिए पीएम मोदी का खास संदेश, भोजपुरी अंदाज में कही बात

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। बता दें कि इसी अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ में भी मतदान होना है। ऐसे में आज गुरुवार शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने काशीवासियों के लिए एक […]

Advertisement
PM Modi Message
  • May 30, 2024 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। बता दें कि इसी अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ में भी मतदान होना है। ऐसे में आज गुरुवार शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने काशीवासियों के लिए एक खास संदेश (PM Modi Message) भेजा है। पीएम का ये संदेश भोजपुरी भाषा में है।

पीएम मोदी का खास संदेश

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, काशी के सभी परिवारजनों को मेरा प्रणाम। पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा, लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।

पहले मतदान, फिर जलपान

पीएम मोदी ने वीडियो में काशीवासियों से अपील (PM Modi Message) करते हुए कहा, अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है और ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।

पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। काशी पिछले 10 साल में युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। सांसद खेल प्रतियोगिता में मैंने आप लोगों का उत्साह देखा है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है।


Advertisement