लखनऊ। अपने दो दिवसीय दौरे पर यूपी पहुंचे सीएम योगी ने गोरखपुर की गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत की। इस दौरान पीएम लीला चित्र मंदिर देखने पहुंचे और यहां उन्होंने टेसू के फूलों से बने 675 साल पुराने राम-कृष्ण के चित्र को देखा। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। बता दें कि गीता प्रेस के 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब पीएम वहां पर मौजूद है। हाल ही में गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मनित किया गया है।
पीएम पर फूलों की बारिश
गीता प्रेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पुराने प्रिटिंग मशीन को देखा। वहीं थोड़ी देर में पीएम का संबोधन शुरू हो जायेगा। पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी और गोरखपुर सांसद रवि किशन भी मौजूद है। बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए जगह-जगह पर कलाकर नृत्य करते दिखे। पीएम मोदी ने अपनी गाड़ी धीमी करवा कर लोगों का अभिवादन किया। लोगों ने भी पीएम के स्वागत में फूलों की बरसात कर दी।