लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर हैं। अपने अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी निषाद परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने चाय पी और निषाद परिवार से लोगों से बातचीत की। पीएम मोदी यहां पर करीब 10 से 15 मिनट रुके। पीएम मोदी टेढ़ी बाजार स्थित मीरा मांझी के घर पहुंचे जहां कुछ दिन पहले ही सीएम योगी ने भोजन किया था।
राम से हैं पुराना रिश्ता
बता दें कि निषाद परिवार का दावा है कि वनवास के समय प्रभु राम को नदी पार इन्हीं के पूर्वजों ने कराई थी। यह परिवार उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है। बताया जा रहा है कि मीरा मांझी पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं।
पीएम ने मीरा से ये सब पूछा
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मीरा से पूछा कि आपको क्या-क्या मिला है? जिसके जवाब में मीरा ने बताया कि मुझे घर और गैस सिलेंडर मिला हुआ है। पानी भी फ्रीमें मिलता है। पीएम ने उनसे पूछा की अब कैसा फील होता है। जिसपर मीरा बोलीं कि बहुत अच्छा महसूस करती हूं। अपना घर अपने पसंद से बनवाया है। मीरा मांझी ने भी कहा कि उन्हें पता नहीं था कि प्रधानमंत्री उनके घर आएंगे। एक घंटे पहले पता चला कि पीएम मोदी आने वाले हैं। पीएम का आना हमें जीवन भर याद रहेगा।