Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • पीएम मोदी ने संगम पर पूजा करने के बाद कर रहे जनसभा को संबोधित

पीएम मोदी ने संगम पर पूजा करने के बाद कर रहे जनसभा को संबोधित

लखनऊ: पीएम मोदी ने प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश की पूजा की. पीएम मोदी रिवर क्रूज से संगम पहुंचे हैं. साधु-संतों से मुलाकात के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया. मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ मौजूद हैं. इस दौरान पीएम मोदी 5500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं […]

Advertisement
  • December 13, 2024 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: पीएम मोदी ने प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश की पूजा की. पीएम मोदी रिवर क्रूज से संगम पहुंचे हैं. साधु-संतों से मुलाकात के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया. मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ मौजूद हैं. इस दौरान पीएम मोदी 5500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ऐसे में अब वो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

55 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर, भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर कॉरिडोर समेत 55 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ की तैयारियों के लिए दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर, ब्रजेश पाठक के साथ ही सभी विधायकों, सांसदों, जिला पंचायत अध्यक्ष और मेयर का आभार व्यक्त किया.

सीएम योगी बोले

पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित कर रहे हैं. योगी ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं. कहा कि यमुना, गंगा और सरस्वती की त्रिवेणी पर पूजन अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी का आगमन महाकुंभ की शुरुआत है।

दिव्य कुंभ और डिजिटल कुंभ का आयोजन

सीएम योगी ने आगे कहा श्रृंगवेपुर में 56 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, महर्षि भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया जाएगा. कुम्भ भव्य, दिव्य, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित होना चाहिए। ये पीएम मोदी की प्रेरणा से हो रहा है. इस बार पीएम मोदी की प्रेरणा से दिव्य कुंभ और डिजिटल कुंभ का भी आयोजन किया जा रहा है.


Advertisement