Thursday, November 21, 2024

जल्द आ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की 13वी किस्त

लखनऊ: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक मदद मुहैया प्रदान कराती है. बता दें कि अब तक योजना की 12 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. किसानों की 13वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. मिली जानकारियों के अनुसार जल्द ही लाभार्थियों को इसका पैसा मिल सकता है. मिली जानकारी के अनुसार होली से पहले लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

होली से पहले मिलेगा सौगात

इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपये की सालाना राशि मदद के तौर पर दी जाती है. इस योजना के तहत पैसा दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक योजना की 12 किस्तों का पैसा सरकार किसानों को दे चुकी है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते साल 2022 के 17 अक्टूबर को ट्रांसफर किया था. अब जल्द ही किसानों को होली से पहले 13वीं किस्त का पैसा केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली है.

कब तक मिलेगी 13वीं किस्त

आपको बता दें कि 24 अक्टूबर 2019 को पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई थी. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दिन पैसा किसानों के खाते में आ सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं, लेकिन अब इस योजना की किस्त आ सकती है.

Latest news
Related news