लखनऊ : लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें फेज में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है। इस फेज की सीटों में सबसे हॉट सीट पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। अंतिम फेज की 13 सीटों पर कुल 2,50,56,877 वोटर्स उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयोग लगातार नजर बनाई हुई है।
भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया इंतजाम
इन दिनों देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी व लू की स्थिति बनी हुई है। इसको देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भीषण गर्मी व लू से मतदान कर्मियों एवं वोटर्स को बचाने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर अनिवार्य रूप से जरुरी प्रबंध किए जाने के आदेश सभी संबंधित मंडलायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 31 मई को पोलिंग पार्टियों की आवजाही के दौरान कुछ जिलों में हीटवेव व लू से मतदान कार्मिकों के हेल्थ पर इफ़ेक्ट पड़ा है। इसे देखते हुए आदेश दिया गया है कि पोलिंग बूथों में शीतल पेयजल, पर्याप्त छाया, बुजुर्गों, पंखे, महिलाओं व दिव्यांगों के बैठने के लिए लाइन में कुर्सियां व स्कूल बेंच आदि की व्यवस्था की गई है।
यूपी के 13 सीटों पर मतदान शुरू
बता दें कि सातवें व अंतिम फेज में देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (सुरक्षित), बलिया, गाजीपुर, चन्दौली लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं राबर्ट्सगंज सीट की 2 विधानसभा क्षेत्रों राबर्ट्सगंज और दुद्धी में भी वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर अपराह्न 4 बजे तक जारी रहेगा।