Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Phase 7 Polling News: सीएम योगी ने डाला वोट, अफजाल अंसारी ने भी किया मतदान, वोटिंग जारी

Phase 7 Polling News: सीएम योगी ने डाला वोट, अफजाल अंसारी ने भी किया मतदान, वोटिंग जारी

लखनऊ : आज लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी व अंतिम फेज की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। अंतिम चरण में यूपी के 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मत का प्रयोग किया है। वोट डालने के साथ-साथ उन्होंने जनता से वोट डालने की […]

Advertisement
CM Yogi cast his vote
  • June 1, 2024 2:20 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ : आज लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी व अंतिम फेज की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। अंतिम चरण में यूपी के 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मत का प्रयोग किया है। वोट डालने के साथ-साथ उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील भी की है।

सीएम योगी ने सबसे पहले डाला वोट

आज हो रहे सातवें फेज की वोटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मत का प्रयोग किया। वो आज अपने बूथ पर हमेशा की तरह सबसे पहले पहुंच कर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया है। मतदान करने के बाद वो सभी से मतदान की अपील की है।

मतदान करने के बाद सीएम योगी ने कहा

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने के बाद जनता से कहा कि “लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखा। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

अफजाल अंसारी ने डाला वोट

बता दें कि गाजीपुर से सपा के लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने निर्वाचन क्षेत्र के एकपोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया। अफजाल अंसारी का मुकाबला बीजेपी के पारस नाथ राय और बसपा के उमेश कुमार सिंह से है।


Advertisement