Friday, November 22, 2024

KGMU में मरीजों को मिलेगा फ्री इलाज, लेकिन इस जांच के लिए देना पड़ेगा पैसा

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) स्थित ट्रॉमा सेंटर में बीते दिन रविवार से 24 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू हो गई है, लेकिन मुफ्त इलाज की सुविधा सिर्फ शुरुआती 24 घंटे ही मिलेगी। इसके बाद मरीज को इलाज के लिए पैसे जमा करने होंगे।

इलाज के दौरान मुफ्त में मिलेगी दवा

इलाज के दौरान मरीजों को दवाइयां तो मुफ्त मिलेंगी, लेकिन इस दौरान होने वाली जांच के लिए मरीजों को भुगतान करना होगा, यानी जांच मुफ्त नहीं होगी. दरअसल KGMU के ट्रॉमा सेंटर में प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. खास बात यह है कि यहां इलाज के लिए आने वाले अधिकतर मरीज आर्थिक रूप से काफी कमजोर होते हैं। ऐसे में मुफ्त इलाज की सुविधा से काफी राहत मिलने के आसार हैं।

सड़क दुर्घटना में घायलों का होगा तुरंत इलाज

इतना ही नहीं, सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को मुफ्त इलाज की सुविधा से तत्काल इलाज का रास्ता भी खुलेगा. ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित सभी मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

Latest news
Related news