Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Parliament Special Session: संसद की पुरानी इमारत से नई बिल्डिंग में दाखिल हुए PM मोदी, शाह समेत तमाम सांसद

Parliament Special Session: संसद की पुरानी इमारत से नई बिल्डिंग में दाखिल हुए PM मोदी, शाह समेत तमाम सांसद

नई दिल्ली: संसद भवन की नई इमारत में आज सांसदों का प्रवेश हो गया। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य तमाम सांसदों ने पुराने संसद भवन से निकलकर नए भवन में प्रवेश किया। इसके साथ ही नई संसद में कामकाज भी शुरू हो गया. विपक्ष के सांसदों ने […]

Advertisement
  • September 19, 2023 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: संसद भवन की नई इमारत में आज सांसदों का प्रवेश हो गया। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य तमाम सांसदों ने पुराने संसद भवन से निकलकर नए भवन में प्रवेश किया। इसके साथ ही नई संसद में कामकाज भी शुरू हो गया.

विपक्ष के सांसदों ने किया अलग से प्रवेश

कांग्रेस और बाकी अन्य विपक्ष दलों के सांसदों ने नए संसद भवन अलग से प्रवेश किया। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद गौरव गोगोई और अन्य लोगों ने नई बिल्डिंग में एक साथ एंट्री की।

संविधान सदन होगा पुरानी इमारत का नाम

संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी सभी सांसदों से प्रार्थना और सुझाव है कि अब जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो पुरानी संसद की गरिमा कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ पुराना संसद भवन कहकर न छोड़ दिया जाए। अगर सबकी सहमती हो तो ‘संविधान सदन’ के नाम से इस इमारत को भविष्य में जाना जाए।

संसद में बनने वाला हर कानून भारतवासियों…

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत रुकने वाला नहीं है। हम अब पुराने कानूनों से मुक्ति होकर नए कानून की तरफ जा रहे हैं। संसद में बनने वाला हर एक कानून भारतवासियों के लिए होना चाहिए। पीएम ने कहा कि हम जो भी रिफॉर्म करें उसमें भारत शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में आकर हमारे माननीय सांसदों के सामने भाषण दिया है।


Advertisement