Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • पांडवों ने पांच गांव मांगा हम सिर्फ तीन जगह मांग रहे हैं…सदन में गरजे योगी

पांडवों ने पांच गांव मांगा हम सिर्फ तीन जगह मांग रहे हैं…सदन में गरजे योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विभानसभा बजट सत्र का आज 6वां दिन है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। साथ ही काशी-मथुरा को लेकर भी बयान दिया। बजट सत्र के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या को दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी बनाया जा […]

Advertisement
  • February 7, 2024 11:30 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विभानसभा बजट सत्र का आज 6वां दिन है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। साथ ही काशी-मथुरा को लेकर भी बयान दिया। बजट सत्र के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या को दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी बनाया जा रहा है। अब वहां पर कर्फ्यू लगने की जगह पर मंगल भवन अमंगल हारी की गूंज सुनाई देती है। कुछ लोगों ने इसे अपने स्वार्थ के लिए युद्धभूमि में बदल दिया था।

सिर्फ 3 जगह मांग रहे हिंदू

अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पांडवों ने 5 गांव की मांग की थी लेकिन हिंदू तो आज सिर्फ तीन जगहों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जगहों के बारे में कोई मुद्दा नहीं था। अयोध्या का महोत्सव देखकर नंदी बाबा बोले कि हम क्यों इंतजार करें इसलिए उन्होंने रातों रात बैरिकेड तोड़वा दिया। अब हमारे कृष्ण लला कह रहे हैं कि हम भी क्यों इंतजार करें। अयोध्या के साथ अन्याय किया गया है। इसका नाम लेते ही मुझे मुझे 5 हजार साल की पुरानी बात याद आती है। महाभारत में ऐसे ही किया गया था।

पांडव को पांच चाहिए था लेकिन…

  • दो न्याय दो न्याय अगर तो आधा दो
  • पर इसमें भी यदि बाधा हो
  • तो दे दो केवल पांच ग्राम
  • रखो अपनी धरती तमाम
  • हम वहीं खुशी से खाएंगे
  • परिजन पर असि न उठायेंगे
  • दुर्योधन वह भी दे ना सका
  • आशीष समाज की ले न सका
  • उलटे हरि को बांधने चला
  • जो था असाध्य साधने चला

Advertisement