Monday, November 25, 2024

NDA में शामिल होते ही बढ़ाई गई ओपी राजभर की सिक्योरिटी

लखनऊ। हाल ही में NDA में शामिल हुए सुभासपा अध्यक्ष राजभर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। राजभर के आवास पर अब 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। आवास सिक्योरिटी में मेटल डिटेक्टर वाले जवान लगाए गए हैं। बता दें कि बीजेपी से गठबंधन के बाद ओम प्रकाश राजभर की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है। वहीं ओपी राजभर के असर की वजह से ही योगी सरकार ने भर और राजभर जाति को ओबीसी से एसटी ( अनुसूचित जनजाति) में शामिल करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।

गृह मंत्री से की थी मुलाकात

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ओपी राजभर हाल ही में NDA में शामिल हुए हैं। इसे पहले जब 2017 में सीएम योगी की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये गए थे। हालांकि बाद में उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव की पार्टी सपा के साथ आ गए थे। वहीं अब लोकसभा चुनाव के बाद दोबारा से बीजेपी की तरफ हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत की थी और NDA में जाने का ऐलान किया था।

सीएम योगी से की थी मुलाकात

NDA में जाने के बाद ओपी राजभर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने राजभर को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का पत्र सीएम योगी को सौंपा था। सीएम योगी से मुलाकात के बाद राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग मान ली है।

Latest news
Related news