Tuesday, October 1, 2024

हे भगवान! आईफोन के लालची लोगों ने डिलीवरी बॉय से लूट लिया फोन, कर दी हत्या

लखनऊ: सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब लखनऊ में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार की हत्या की खबर मिली। भरत कुमार 23 सितंबर की रात से लापता थे, जिसकी शिकायत उनके परिजनों और फ्लिपकार्ट कंपनी ने की थी.

लोकेशन के आधार पर मिला सुराग

बता दें कि मोबाइल की आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस को सुराग मिला और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. युवक की निशानदेही पर पुलिस भरत के शव को बाराबंकी के माती क्षेत्र से गुजरने वाले इंद्रनहर में तलाश रही है। SDRF की टीम भी शव की तलाश में जुटी है.

पिछले 7 वर्षों से फ्लिपकार्ट में करता था काम

लखनऊ के निशातगंज निवासी भरत कुमार पिछले 7 वर्षों से फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते थे। 23 सितंबर की रात वह चिनहट निवासी आकाश को आईफोन की डिलीवरी देने गया था। इस आईफोन की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये थी लेकिन जब वह उस रात वापस नहीं लौटा तो भरत के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट के स्टोर मैनेजर आदर्श ने भरत की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

कॉल डिटेल के आधार पर प्रशासनिक कार्रवाई

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई, जिसके बाद आरोपियों ने कबूल कर लिया कि उन्होंने भरत की हत्या की है.आरोपी आकाश ने बताया कि जब भरत उसके पास अपना फोन देने आया तो उसने और उसके दोस्त ने भरत से उसका मोबाइल फोन लूट लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और डेड बॉडी को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया.

परिवार वालों ने गुमशुदी की FIR दर्ज कराई

लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी नॉर्थ शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भरत के लापता होने के बाद परिवार ने चिनहट थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. लोकेशन, उसके नंबर की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। इसमें पुलिस ने आकाश नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है.

आरोपी ने कबूल किया अपराध

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने और उसके दोस्त गजानंद ने मिलकर भरत की हत्या की और फिर उसके शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया है. बाराबंकी के माती इलाके से गुजरने वाली इंदिरा नहर में भरत के शव की तलाश जारी है. पुलिस इस मामले में और सबूत जुटा रही है.

Latest news
Related news