लखनऊ। यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में जीत हासिल करने के वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा में पद की शपथ दिलाई गई। सभी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई। इसके बाद भाजपा विधायक पार्टी के दफ्तर पर पहुंचेंगे। जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष ने विधायकों को शपथ दिलाई
शपथ ग्रहण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत कई अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता विधानसभा में मौजूद रहें। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को उनके पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी। शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने इसे प्रदेश के विकास और जनता की आस्था की जीत बताया है।
विकास को अपनी प्राथमिकता माना
जिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। उनमें फूलपुर से दीपक पटेल, कुंदरकी से रामवीर सिंह, खैर से सुरेंद्र सिंह, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य, मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल शामिल हैं। इन सभी प्रत्याशियों ने जनता के विश्वास और समर्थन का धन्यवाद करते हुए अपने क्षेत्र के विकास को पहली प्राथमिकता देने की बात कही है। सभी ने एक स्वर में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को दोहराया, साथ ही मोदी-योगी के मार्गदर्शन के प्रति अपनी निष्ठा जताई।