Thursday, November 21, 2024

सुल्तानपुर डकैती केस में अब अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर, मंगेश यादव को पहले ही मार गिराया

लखनऊ: यूपी के सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले अनुज प्रताप सिंह को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. आरोपी अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव जिले में लखनऊ एसटीएफ टीम से मुठभेड़ हुई, जिसमें अनुज को गोली लगी, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. अनुज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले इसी मामले से जुड़े मंगेश यादव को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था.

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी से एसटीएफ की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में हुई. जिसमें एक अपराधी घायल हो गया और दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.घायल बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र निवासी धर्मराज सिंह के पुत्र अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई.

डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित किया

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल आरोपी को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई अचलगंज थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

इससे पहले भी हुई थी मुठभेड़

इससे पहले सुल्तानपुर डकैती कांड में दो और आरोपियों से एसटीएफ की मुठभेड़ हुई थी. एक आरोपी मंगेश यादव की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे आरोपी अजय यादव के पैर में गोली लगी थी और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

5 सितंबर को मंगेश यादव की मौत

5 सितंबर को डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव की एसटीएफ से मुठभेड़ के बाद मौत हो गई थी. पुलिस ने यह मुठभेड़ सुल्तानपुर के ग्रामीण इलाके कोतवाली के हनुमानगंज बाईपास पर की थी. आरोपी फरार था और पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

Latest news
Related news