Wednesday, January 22, 2025

नॉनवेज खाने वालों की खैर नहीं, महाकुंभ को लेकर रेलवे रखेगी ट्रेनों पर खास नजर

लखनऊ: महाकुंभ की शुरुआत कल यानी 13 जनवरी से हो रही है। इसको लेकर शासन-प्रशासन बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज के बाद वाराणसी में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं। इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी वाराणसी के रेलवे और पुलिस प्रशासन पर होगी।

मांसाहारी भोजन पर रोक

इस संबंध में, वाराणसी रेलवे स्टेशन और स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में मांसाहारी भोजन की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में काशी पहुंचेंगे। इस दौरान उनकी धार्मिक यात्रा और आयोजन में सहायता के लिए रेलवे विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं। महाकुंभ की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर स्थित सभी कैंटीनों, दुकानों और खान-पान के स्थानों पर मांसाहारी भोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

वाराणसी से गुजरने वाली ट्रेनों पर खास नजर

इसके अलावा कुंभ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी से रवाना होने वाली किसी भी ट्रेन में मांसाहारी भोजन नहीं बनाया जाएगा। वाराणसी रेल विभाग द्वारा स्टेशनों और ट्रेनों में बनने वाले भोजन के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। वाराणसी के रेलवे विभाग का साफ कहना है कि पहले भी यहां मांसाहारी भोजन नहीं पकाया जाता था, लेकिन महाकुंभ के दौरान इन क्षेत्रों में मांसाहारी भोजन पकाने और बेचने पर विशेष प्रतिबंध रहेगा।

Latest news
Related news