Friday, September 20, 2024

नेहा सिंह राठौर ने देवरिया कांड से जोड़कर गाया ‘यूपी में का बा’, CM योगी को घेरा

लखनऊ। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से यूपी में का बा गाकर योगी सरकार को घेरा है। बता दें कि यह ‘यूपी में का बा’ का तीसरा पार्ट है। इस बार नेहा सिंह राठौर ने देवरिया कांड से जोड़कर इस गीत को गाया है। उन्होंने लोकगीत के जरिए राज्य सरकार पर जातिवाद करने का आरोप लगाया है। साथ ही योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन की निंदा की है।

बाबा के दरबार में सौतेला व्यवहार

यूपी में का बा-3 में नेहा सिंह राठौर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने गाने में सीधे सीएम योगी से सवाल किया है। इस गीत में नेहा कई बार बाबा बोलती हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इसके जरिए उन्होंने सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया है। बता दें कि इस गाने के बोल हैं, बाबा का दरबार बा, सौतेला व्यवहार बा, देवरिया में पीड़ित भैया दोनों परिवार बा, का बा यूपी में का बा।

राजधर्म के पालन में चूके योगी

नेहा सिंह राठौर आगे कहती हैं कि राजधर्म के पालन में हमरा लागत चूक गए, बाबा एक पक्ष के साथ खड़े हैं दूसरा ओर से मूक भये। न्याय न करवा का बाबा, तोहरा से विनती हजूरी बा, बा महराज तू राजा हउवे, तोहर कौन मज़बूरी बा…यूपी में का बा। मालूम हो कि नेहा इससे पहले भी यूपी में का बा के दो पार्ट बनाकर योगी सरकार पर हमला कर चुकी हैं। इसके बाद एक बार फिर से उन्होंने देवरिया कांड का मुद्दा उठाया है।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। जहां 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन सुबह-सुबह जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साएं मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अभी इलाज चल रहा है।

Latest news
Related news