लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा हाईवे पर अनियंत्रित कार के ट्रक के नीचे घुसने से हुआ है। वहीं कार के ट्रक से टक्कर के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार कार सवार लोग दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे।
कार को काटकर निकाले गए शव
हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि NH -58 पर एक तेज गति के साथ आती कार ट्रक से टकरा गई। कार सवार लोग दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। हादसा में कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि पुलिस को क्रेन का प्रयोग करना पड़ा। यही नहीं शवों को कार से बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों की पहचान करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
सर धड़ से अलग हो गए
पुलिस अधिकारी का कहना है कि कार में सवार लोग दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां दुर्घटना स्थल पर एक ऐसा मोड़ है जिसे देखकर लगता है कि कार तेज गति से जा रही थी, जिस वजह से वह अपना नियंत्रण खो बैठी। जिसके कारण कार ट्रक के नीचे जा घुसी और बड़ा हादसा हो गया। वहीं घटना के समय मौके पर उपस्थित लोगों को कहना है कि कार में कई लोगों के सिर भी धड़ से अलग हो गए थे।