लखनऊ: संभल के जामा मस्जिद विवाद में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को खुलेआम धमकी मिली है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर की गई पोस्ट में अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को संभल दंगे का मास्टरमाइंड बताया गया है। जिसके बाद विष्णु शंकर जैन ने संभल जिले के साइबर थाने में @nidihzhabuhar हैंडल के खिलाफ एक्स प्लेटफॉर्म पर धमकी भरे पोस्ट करने का मामला दर्ज कराया है.
सर्वे के बाद मिली धमकी
दरअसल, संभल की जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा 19 नवंबर को संभल जिले के चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में पेश किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद का एडवोकेट कमीशन से सर्वे कराने का आदेश दिया था. 19 नवंबर को पहले चरण का सर्वे होने के बाद 24 नवंबर की सुबह अधिवक्ता आयोग की टीम हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट विष्णु शंकर जैन और मस्जिद कमेटी कमेटी के जामा मस्जिद का वीडियोग्राफी फोटोग्राफी सर्वे करने के लिए सुबह 7:30 बजे मस्जिद में पहुंची थी।
सर्वे के दौरान भड़की हिंसा
लेकिन सर्वे शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में हिंसा भड़क गई, जिसमें पथराव, आगजनी और फायरिंग के दौरान चार युवकों की मौत हो गई. तनावपूर्ण हालात और सोशल मीडिया के जरिए दोबारा हिंसा भड़कने की आशंका को देखते हुए संभल में 5 दिन तक इंटरनेट सेवा बंद रही.
उन्हें दंगों का मास्टरमाइंड बताया गया
इस बीच अब X पर @nidhijhabuhaar नाम के अकाउंट से हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट विष्णु शंकर जैन को दंगों का मास्टरमाइंड बताते हुए धमकी दी गई है. पोस्ट में उन्हें दंगों का मास्टरमाइंड बताया गया है. उनकी तस्वीर पोस्ट कर लिखा गया है कि मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…
धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज कराया
इस धमकी भरे पोस्ट के सामने आने के बाद अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल जिले के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए खुद और अपने परिवार को खतरा बताया है और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने एक्स हैंडल के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साइबर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 352,351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.
मामले पर एसपी का बयान
इस मामले में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट को लेकर साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच साइबर क्राइम टीम कर रही है. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह अकाउंट कहां से संचालित हो रहा है. माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, दोषी को कतई बख्शा नहीं जाएगा।