लखनऊ। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। 20 नवंबर को वोटिंग होगी। मतदान से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई तरह की मांग की हैं। सपा ने मांग की है कि वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी बुर्का हटवाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग ना करें।
बिना वोट दिए वापस लौटी
बीते लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियो ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए सपा समर्थक मुस्लिम महिलाओं को चेकिंग के बहाने डराया था। पोलिंग बूथ से बिना वोट डाले उन महिलाओं को वापस जाना पड़ा। बड़ी संख्या में सपा समर्थक मुस्लिम महिलाएं बगैर वोट दिए वापस चली गईं। इससे चुनाव प्रभावित हुए है। साथ ही कई जगहों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट आई। यूपी उपचुनाव को लेकर सपा ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
जारी किए हेल्पलाइन नंबर
सपा ने अपने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी तरह की परेशानी होने पर इन नंबरों पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। गौर करने वाल बात यह है कि 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार 18 नवंबर की शाम 6 बजे थम गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई सत्तारूढ़ बीजेपी के अनेक सीनियर नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए व्यापक चुनाव प्रचार किया।
एक भी संयुक्त रैली नहीं की
वहीं, विपक्षी सपा के मुखिया अखिलेश यादव और मैनपुरी से पार्टी की सांसद डिंपल यादव समेत कई सीनियर नेताओं ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। बहुजन समाज पार्टी की ओर से पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। वहीं कांग्रेस और सपा इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक हैं, लेकिन उनके नेताओं ने प्रचार के दौरान एक भी संयुक्त चुनावी रैली नहीं की।