Thursday, September 19, 2024

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को जहर देने के आरोपों पर सीएम योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले मरना तो था ही…

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) की मौत के बाद से लगातार विपक्ष के नेता ये सवाल उठा रहे हैं कि जेल में मुख्तार को जहर देकर मारा गया है। इसे लेकर सपा, कांग्रेस, बसपा और आरजेडी समेत कई विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर जमकर आरोप हमला बोला है। यही नहीं कई दलों के नेता मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर में उसके पैतृक निवास भी पहुंचे। अब इस मामले में सीएम योगी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल, सीएम योगी ने विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि मरना तो था ही उसको, जिस व्यक्ति ने सैकड़ों लोगों को मारा है वो कब तक बचा फिरेगा। कांग्रेस के लोग तो उसके साथ थे ही, समाजवादी पार्टी भी उनके साथ थी, माफिया के मातम पर उसके घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पर कांग्रेस और सपा ने कोई संवेदना व्यक्त नहीं की थी। लेकिन माफिया के मरने पर उसके घर जा रहे हैं। यही फर्क है इन लोगों में और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

28 मार्च को हुई थी मौत

गौरतलब हैे कि लगभग तीन साल से बांदा जेल में सजा काट रहे माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) की 28 मार्च की शाम मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, जेल में मुख्तार की तबियत खराब होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 29 मार्च को उसकी मौत की न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश जारी हुआ था। मुख्तार की मौत के बाद से ही सियासी हलचल तेज है। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी गाजीपुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Latest news
Related news