लखनऊ। पूर्वांचल का सबसे बड़ा डॉन कहा जाने वाला माफिया मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका है। कालीबाग कब्रिस्तान में 10 बजकर 45 मिनट पर परिवार की मौजूदगी में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वहीं कब्रिस्तान के बाहर 30 हजार के करीब लोग मौजूद रहे। इस दौरन लोगों में मुख़्तार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। हार्ट […]
लखनऊ। पूर्वांचल का सबसे बड़ा डॉन कहा जाने वाला माफिया मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका है। कालीबाग कब्रिस्तान में 10 बजकर 45 मिनट पर परिवार की मौजूदगी में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वहीं कब्रिस्तान के बाहर 30 हजार के करीब लोग मौजूद रहे। इस दौरन लोगों में मुख़्तार जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 28 मार्च को हार्ट अटैक आया था। आनन फानन में उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्तार अंसारी ने कई बार कहा था कि उसे जेल में जहर दिया जा रहा।