लखनऊ। गुरुवार देर रात उत्तर प्रदेश के माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में अंसारी को भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
पोस्टमार्टम को लेकर बोला बड़ा भाई
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने मुख़्तार अंसारी के पोस्टमार्टम को लेकर कहा है कि हमें इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि पोस्टमॉर्टम कब कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि पोस्टमॉर्टम रात में ही कर दिया जाएगा और शव हमें शुक्रवार सुबह तक सौंप दिया जाएगा.
अस्पताल पहुंचे अंसारी के बेटे उमर अंसारी
बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी बांदा मेडिकल अस्पताल पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोट्स के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मुख्तार अंसारी की कल गुरुवार देर रात हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में ही जान गई।
बेटे ने कहा जहर देकर मारा गया मेरे पिता को
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अपने पिता की मौत पर कहा है कि मेरे पिता को खाने में जहर दिया गया और इलाज सही से नहीं करवाया गया. यह मौत नहीं है, मर्डर है. लीगल तौर पर जो जांच करवाने की कोशिश होगी, वो हम करेंगे. पोस्टमार्टम के बारे में मुझे कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है. प्रशासन को यह मानवता दिखानी चाहिए कि उन्हें उनके अब्बा के इंतकाल के वक्त पर भेजना चाहिए. समर्थकों से मेरी अपील है कि संयम रखे।
शुरू हैं सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी
गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी शुरू हो गई है. थोड़ी ही देर में मुख़्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात कार्डियक अरेस्ट से अस्पातल में जान गई थी।
प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम
मुस्लिमों का महापर्व रमजान चल रहा है। ऐसे में अंसारी की मौत सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। अंसारी की मौत के कारण प्रदेश भर के धर्मस्थलों के आसपास रात में भी पुलिस गश्त के आदेश दिए गए हैं. सुबह की चेकिंग और पोस्टर पार्टी चेकिंग के आदेश भी दिए गए हैं. खास कर जिले में धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबंधकों, पीस कमेटी से संवाद के आदेश भी दिए गए हैं. इस मामले में सीनियर अधिकारीयों को पीएसी, पैरा मिलिट्री के साथ गश्त के निर्देश जारी किए गए हैं. CCTV कैमरों को क्रियाशील करने और मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों, सहयोगियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं.
अंसारी पर लंबित हैं 60 से अधिक मामले
बता दें कि मऊ से मुख्तार कई बार विधायक भी रह चुके हैं। अंसारी को अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, नयी दिल्ली व अन्य राज्यों में लगभग 60 से अधिक मामले दर्ज है।