Friday, November 22, 2024

Mukhtar Ansari Death: जुमे की नमाज़ के बाद निकलेगा मुख्तार अंसारी का शव, जानें किस रस्ते से पहुंचेगा गाजीपुर

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार, 28 मार्च रात हार्ट अटैक के कारण हो गई। ऐसे में आज शुक्रवार अंसारी का परिवार बांदा स्थित अस्पताल पहुंच चुका है। जहां अंसारी के शव का पोस्टमार्टम जारी है। बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के पहुंचने के बाद ही पोस्टपार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बीच तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिल रही है कि आज शुक्रवार को जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद शव को अस्पताल से निकाला जाएगा। ऐसे में जिन रास्तों से शव को लाया जाएगा उस इलाके में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए है।

इन रास्तों से शव को लाया जाएगा गाजीपुर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज जुमे की नमाज अदा करने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज से मुख्तार अंसारी का शव बाहर निकाला जाएगा. इस दौरान बांदा मेडिकल कॉलेज बाईपास से तिंदवारी रोड मोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काफिला का दृश्य देखने को मिलेगा. बता दें कि प्रदेश के चित्रकूट के भरतकूप पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से काफिला उतरेगा. इसके बाद भरतकूप से कर्वी, चित्रकूट के मऊ, शंकरगढ़ होते हुए काफिला को प्रयागराज लाया जाएगा. वहीं अंसारी के काफिले को प्रयागराज से वाराणसी और वाराणसी से गाजीपुर लाया जाएगा।

प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

मुस्लिमों का महापर्व रमजान चल रहा है। ऐसे में अंसारी की मौत सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। अंसारी की मौत के कारण प्रदेश भर के धर्मस्थलों के आसपास रात में भी पुलिस गश्त के आदेश दिए गए हैं. सुबह की चेकिंग और पोस्टर पार्टी चेकिंग के आदेश भी दिए गए हैं. खास कर जिले में धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबंधकों, पीस कमेटी से संवाद के आदेश भी दिए गए हैं. इस मामले में सीनियर अधिकारीयों को पीएसी, पैरा मिलिट्री के साथ गश्त के निर्देश जारी किए गए हैं. CCTV कैमरों को क्रियाशील करने और मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों, सहयोगियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं.

Latest news
Related news