लखनऊ। महाकुंभ 2025 में सोमवार को बसंत पंचमी का अमृत स्नान देर रात से शुरू हो गया। मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं लखनऊ स्थित अपने आवास में बने वॉर रूम से सुबह तीन बजे से महाकुंभ में निगरानी बनाए हुए हैं।
श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा हुई
महाकुंभ 2025 के आखिरी अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन हो रहा है। सोमवार को संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु तट पर पहुंचे हैं। योगी सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई। सुबह तीन बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर बने वॉर रूम में कुंभ व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई अन्य अफसर भी मौजूद रहें।
62 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई
पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और गृहस्थों का स्नान अब एक नए शिखर पर पहुंच गया है। इसी क्रम में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर महाकुम्भ में अब तक स्नानार्थियों की संख्या ने 35 करोड़ की संख्या पार कर ली है। सोमवार को सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर लिया था। इसके साथ ही महाकुम्भ में स्नानार्थियों की कुल संख्या 35 करोड़ के पार हो गई।
स्नान के बाद श्रद्धालु खुश नजर आए
अभी महाकुम्भ के 23 दिन बाकी है और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंचने की संभावना है। प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित भव्य महाकुंभ में सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारे लगाए गए। सभी देसी-विदेशी श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। वसंत पंचमी के दिन आस्था के संगम में डुबकी लगाकर यह श्रद्धालु काफी खुश दिखाई दिए। योगी सरकार की अच्छी व्यवस्थाओं की वजह से यहां पर सभी श्रद्धालु संतुष्ठ भी दिखें।