Wednesday, January 22, 2025

महाकुंभ में सुबह से अब तक 60 लाख से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी, ये कलाकर देंगे प्रस्तुति

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत आज से हो गई है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। इस दौरान सुबह से अभी तक करीबन 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई हैं। इसकी जानकारी यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने खुद दी हैं।

डीजीपी ने साझा की जानकारी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अब तक करीब 60 लाख लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है। हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से इतर तकनीक का यथासंभव उपयोग कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई हैं। आज पुष्प वर्षा भी होगी। सब कुछ सुचारू और निर्बाध चल रहा है। इस बार कुंभ को भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मशहूर गायक कैलाश खेर, शंकर महादेवन, कविता कृष्णमूर्ति और कई अन्य बड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे। संस्कृति मंत्रालय ने भारत की कला, संस्कृति और विरासत के संगम का जश्न मनाने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में एक जीवंत सांस्कृतिक स्थल – ‘कलाग्राम’ स्थापित किया है। मंत्रालय ने कहा कि 4,000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह स्थल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और उन्नत संगठनात्मक क्षमताओं के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण को दर्शाता है।

40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था

बता दें कि प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है। आज से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। तीर्थ नगरी प्रयागराज में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। वैसे तो कुंभ के प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना रहती है, लेकिन शाही स्नान के दिन यह भीड़ कई गुना बढ़ सकती है।

Latest news
Related news