Friday, November 22, 2024

Monsoon 2024: यूपी के कई जिलों में मौसम हुआ कूल-कूल, जानें अन्य राज्य का ताजा हाल

लखनऊ: देश के कई हिस्सों में मौसम का मूड बदल चुका है। खासकर उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मौसम के बदलाव में काफी तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यूपी के कुछ शहरों में तेज बारिश हुई। वहीं बिहार और मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गया है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज तेज बारिश हुई है।

दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी

हालांकि, कुछ समय बाद ही तेज धूप निकल कर उमस बढ़ा दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम को लेकर कहा है कि आज सोमवार को दिल्ली में दिनभर बादल का दौर देखने को मिलेगा। फिलहाल IMD ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 29 जून तक पारा 39 से 42 के बीच में रहने के आसार हैं। इस दौरान न्यूनतम पारा 29 से 31 डिग्री तापमान रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश

बता दें कि आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। साथ ही मौसम विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार आज राजधानी लखनऊ में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद आगामी दिनों में तेज बारिश के आसार हैं।

भोपाल समेत राजस्थान के मौसम में बदलाव

एमपी की राजधानी भोपाल सहित 26 जिलों में रविवार को मानसून की एंट्री हो चुका है। इसके बाद प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी है। इनमें बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और पांढुर्णा जिला में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजस्थान की बात करें तो यहां जयपुर सहित कई हिस्सों में मानसूनी बारिश दर्ज हुई है। अभी यहां मानसून की एंट्री नहीं हुई है, लेकिन प्री-मानसून ने पूरा माहौल खुशनुमा बना दिया है।

Latest news
Related news