Thursday, November 21, 2024

वाराणसी में मोदी: भाजपा नेताओं संग कल टिफिन बैठक करेंगे पीएम, सुरक्षा में 20 IPS तैनात

लखनऊ। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 7 जुलाई को वाराणसी आने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 29 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के नेताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे।

सुरक्षा में 20 आईपीएस तैनात

पीएम मोदी की टिफिन बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने के दौरान एसपीजी, एनएसजी कमांडो और एटीएस कमांडो की सुरक्षा घेरों में रहने वाले प्रधानमंत्री की बाह्य सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी 20 IPS अफसरों को दी गई हैं।

2 दिन रहेंगे पीएम मोदी

बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने 2 दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। वाराणसी सांसद मोदी 7 जुलाई को 3 से 4 बजे के बीच काशी पहुंचेंगे। इस दौरान वो काशी को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद वो वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

बताया जा रहा है कि इस जनसभा में 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर की 3 विधानसभाओं से 5-5 हज़ार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी जनसभा के बाद बरेका में विश्राम करेंगे। इस दौरान वो बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का भी दर्शन पूजन करेंगे।

Latest news
Related news