लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन और मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर सीएम आवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक जारी है। उम्मीदवारों को लेकर होगी चर्चा बैठक में लोकसभा चुनाव की बची हुई सीटों, विधान परिषद में प्रत्याशी चयन व मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन और मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर सीएम आवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक जारी है।
बैठक में लोकसभा चुनाव की बची हुई सीटों, विधान परिषद में प्रत्याशी चयन व मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने को लेकर चर्चा होगी।
बता दें, बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद है।
सूत्रों की माने तो यूपी में जो मंत्रीमंडल विस्तार होना है वह या तो 3 मार्च को होगा या 5 मार्च को होगा। जानकारी के मुताबिक यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को शहर के बाहर हैं और सीएम योगी भी शहर के बाहर जा रहे हैं. दोनों 3 तारीख को कुछ देर के लिए लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान 3 मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और अगर तीन को विस्तार नहीं हुआ तो फिर 5 मार्च को विस्तार होने की पूरी गुंजाइश है। सीएम आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में विधान परिषद के संभावित नामों पर भी चर्चा हुई है। इसी महीने होने वाले विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी 10 सीटों पर अपना दावा ठोकने वाली है, जिसको लेकर नामों पर मंथन हुआ है। बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए 4 मार्च से नामांकन शुरू होगा।