Thursday, September 19, 2024

Meerut Schools Closed: भीषण गर्मी के चलते मेरठ के डीएम का आदेश, 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

लखनऊ। इन दिनों हर कोई भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा गर्मी बच्चों को सता रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए मेरठ (Meerut Schools Closed) के डीएम दीपक मीणा ने 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं। डीएम ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर ये फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद छोटे स्कूली बच्चों को काफी राहत मिलेगी और भीषण गर्मी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

बता दें कि मेरठ (Meerut Schools Closed) डीएम दीपक मीणा के आदेश के मुताबिक 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों की छुट्टी की गई है। ये सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल 25 मई तक बंद रहेंगे। डीएम के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने भी 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी के आदेश की चिट्ठी जारी कर दी है। साथ ही सभी स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

क्या बोले अभिभावक?

वहीं भीषण गर्मी की वजह से छोटे स्कूली बच्चे उसकी चपेट में न आएं, इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों के अभिभावकों ने डीएम मेरठ दीपक मीणा के फैसले का स्वागत किया। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों के हित में डीएम साहब का ये अच्छा फैसला है। वहीं एक अन्य अभिभावन ने कहा कि सर्दी हो या गर्मी डीएम दीपक मीणा हमेशा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लेते हैं।

इन दिनों भीषण गर्मी के कारण लू के थपेड़े लोगों और खासकर बच्चों को परेशान कर रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है। सरकारी अस्पतालों में भी बच्चा वार्ड फुल है। गर्मी के कारण बच्चों में डायरिया और बुखार की शिकायत मिल रही है। उल्टी और दस्त से पीड़ित बच्चों की हालात बिगड़ते पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। ऐसे में स्कूल में छुट्टी होने से बच्चों को राहत मिलेगी।

Latest news
Related news