Friday, September 20, 2024

Mayawati: मायावती का बड़ा ऐलान, पश्चिम UP को अलग राज्य बनाने की घोषणा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल लगातार चुनावी जनसभा कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मुजफ्फरनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करने के दौरान मायावती ने ये ऐलान किया कि हमारी सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित किया जाएगा। साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कहने में कम करने में अधिक विश्वास करती है, इसलिए घोषणा पत्र जारी नहीं करते।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इसके अलावा पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पिछले कुछ समय से केन्द्र और राज्यों में बीजेपी की सरकार है, बीजेपी की सरकार में जांच एजेंसी का राजनीतिकरण हो रहा है। इनकी सरकार मे जातिवाद और संप्रदायवाद फैला है। इनकी सरकार मे नाटकबाजी जुमलेबाजी और गांरटी काम वाली नहीं है। बसपा सुप्रीमों ने आगे कहा, बीजेपी सरकार की सोच जातिवादी है। पश्चिमी यूपी में जो विरोधी पार्टी के लोग हैं वह प्रचार करते थे, ये पार्टी अपरकास्ट की विरोधी है।

मुस्लिम समाज से कोई लड़ने को तैयार नहीं

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि 4 बार मेरे नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनी। हमारी सरकार मे सांप्रादायिक दंगें नहीं हुए थे, सपा के सरकार में जाट और मुस्लिम समाज को आपस में लड़ाया गया और समाज को बांटा गया। हमने यहां अतिपिछड़ा समाज के सदस्य को टिकट दिया। इस सीट पर हमने मुस्लिम सामाज और जाट समाज में भाईचारा बनाया था। मैं चाहती थी की मुजफ्फरनगर से मुस्लिम समाज से प्रत्याशी बनाऊं लेकिन मुस्लिम समाज से कोई लड़ने को तैयार नहीं हुआ।

अकेले लड़ने को तैयार है बसपा

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ये मायावती की यूपी में पहली रैली है। इस रैली में उन्होंने जमकर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। इससे पहले मायावती के भतीजे आकाश आनंद पार्टी की ओर से चुनावी सभाओं में विपक्षी दलों पर लगातार हमला बोलते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि यूपी की 80 सीटों पर बसपा अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है।

Latest news
Related news