लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली से इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल उन्होंने उत्तराखंड में हिंसा को लेकर गिरफ्तारी का ऐलान किया था। बता दें कि तौकीर रजा के आह्वान पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
पुलिस छावनी में बदला इलाका
उत्तराखंड में हिंसा को लेकर IMC के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपनी गिरफ़्तारी का ऐलान किया था। शुक्रवार को दरगाह आला हजरत पर नमाज पढ़ने के बाद उन्होंने गिरफ्तारी दी। दरगाह से निकलने के बाद मौलाना के साथ धक्का-मुक्की और इनके समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
धामी पागल हो गया है
इससे 5 दिन पहले तौकीर रजा ने बयान दिया था कि देश में मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है। ज्ञानवापी को हम नहीं छोड़ेंगे। बाबरी पर हमने सब्र कर लिया लेकिन ज्ञानवापी मस्जिद है और इसे हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। अगर हम कुछ नहीं कर सकते तो ऐसी आज़ादी से बेहतर है कि हम गिरफ्तारी दे दे। अब उन्होंने उत्तराखंड के सीएम को लेकर कहा कि धामी पागल हो गया है। अगर तुम हमारे घर पर बुलडोजर चला डोज तो हम अपनों हिफाजत खुद करेंगे।