Friday, November 22, 2024

तकिया में सुपुर्द ए खाक किए गए मौलाना राबे हसनी नदवी, CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के मौलाना राबे हसनी नदवी का शव शुक्रवार को तकिया लाया गया। जहां उनको सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान हज़ारों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे।

CM योगी ने जताया दुःख

AIMPLB के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर CM योगी ने दु:ख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके परिजन मौलाना जाफर नदवी से फोन पर बात करके शोक संवेदना प्रकट की है। बता दें कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का गुरुवार को निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार थे। बीमारी के कारण उन्हें रायबरेली से लखनऊ लाया गया था। गुरुवार को डालीगंज स्थित नदवा मदरसे में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

कौन थे मौलाना नदवी

29 अक्टूबर 1929 को रायबरेली के तकिया कलां में जन्मे मौलाना राबे हसनी नदवी ने अपनी शुरुआती शिक्षा रायबरेली में ही पूरी की। उसके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये नदवतुल उलमा आ गये। सन 1970 में उनकी शैक्षिक सेवाओं को देखते हुये उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने उर्दू और अरबी में करीब 30 पुस्तकें लिखीं थीं। जून 2002 में हैदराबाद में उन्हें ऑल इंडिया पर्सनल लाॅ बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे इस बोर्ड के चौथे अध्यक्ष थे।

मायावती ने दी श्रद्धांजलि

मौलाना राबे हसनी के निधन पर कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि लखनऊ के विश्व विख्यात दारुल उलूम नदवातुल उलेमा के प्रमुख, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष व मौलाना अली मियाँ के करीबी सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी के आज इंतकाल की खबर अति-दुःखद है। उनके परिवार तथा दुनिया भर में रहने वाले उनके तमाम चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

अखिलेश यादव ने कही ये बात

वहीं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर हज़रत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब का इंतकाल, बेहद दुःखद है। दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति दे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।

Latest news
Related news