लखनऊ : मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक हुई। योगी कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले पर अंतिम मुहर लगी। इस दौरान अनुपूरक बजट के साथ-साथ लव जिहाद जैसे बिल पास किए गए। बैठक में यूपी पर्यटन विकास व पर्यटकों की सुविधाओं और बेहतर करने के लिए चर्चाएं हुई। पर्यटकों को सही जानकारी प्रदान करने […]
लखनऊ : मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक हुई। योगी कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले पर अंतिम मुहर लगी। इस दौरान अनुपूरक बजट के साथ-साथ लव जिहाद जैसे बिल पास किए गए। बैठक में यूपी पर्यटन विकास व पर्यटकों की सुविधाओं और बेहतर करने के लिए चर्चाएं हुई। पर्यटकों को सही जानकारी प्रदान करने के लिए सभी जिलों में एक जिला पर्यटन अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ-साथ सभी जिलों में पर्यटन विभाग का एक अपना कार्यलाय बनेगा। पर्यटन सूचना व सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की सूचना पाने के लिए कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें।
बीते दिन मंगलवार को योगी कैबिनेट ने पर्यटन विभाग के संगठनात्मक ढांचे को फिर से बेहतर बनाने के लिए मुहर लगा दी है। विभाग के मुताबिक यूपी में तेजी से पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिसको देखते हुए विभाग के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव की जरुरत पड़ी है। इसके लिए एक निदेशक पर्यटन, 59 जिला पर्यटन अधिकारी व 38 अपर जिला पर्यटन अधिकारी, एक निदेशक पर्यटन ईको टूरिज्म, एक अपर निदेशक के पद सृजन के प्रस्ताव पर हामी भरी गई है।
प्रदेश में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए निदेशक पर्यटन समेत कुल 100 पद सृजित किए जाएंगे।
बता दें कि पर्यटन निदेशक के साथ ही ज़िला पर्यटन अधिकारी के मुताबिक पद सृजित किए जाएंगे। इसके साथ ही अपर जिला पर्यटन अधिकारी के 38 पद सृजित होंगे। वहीं पर्यटन विभाग में 36 अनुपयोगी पदों को ख़त्म भी किया जाएगा। इसके संबंध में पर्यटन व संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले से चल रहे पर्यटन अधिकारी के 17, सहायक पर्यटन अधिकारी के 13, महानिदेशक पर्यटन के व्यैक्तिक सहायक, डाक्यूमेंटेशन सहायक आदि के पदों को समाप्त करने पर भी मुहर लगी है।
यूपी कैबिनेट में पर्यटन अधिकारी को जिला पर्यटन अधिकारी व सहायक पर्यटन अधिकारी को अपर जिला पर्यटन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसी के साथ कई पदों के वेतन बैंड का पुनरीक्षण को भी कैबिनेट में हामी भरी गई है। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि हर जिलों में पर्यटन अधिकारी के साथ-साथ पर्यटन सुविधा व सूचना केंद्र बनाए जाने से पर्यटकों को काफी हद तक सुविधा प्रदान की जा सकती है। इससे शहर व प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।