लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में आम बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री लगातार 8वीं बार बजट पेश कर रही है। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार की रात को ही अपने बही-खाते को बांधकर बजट 2025-26 को आखिरी रूप दे दिया था।
लोन की सीमा बढ़ाई जाएगी
इस बार बजट में किसानों के लिए बड़ी योजनाओं की सौगात मिलेगी। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति को अगले 5 साल में टर्म लोन देने का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त श्रमिक क्षेत्र में सरकार की बड़ी योजना के प्रस्ताव की तैयारी होगी। माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज के लोन की सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का प्रस्ताव है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से लोन की सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपये की जाएगी।
ग्रीन एनर्जी और ईवी तकनीक को बढ़ावा
बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि ग्रीन एनर्जी और ईवी तकनीक को ज्यादा प्रोत्साहित किया जाएगा। निवेश हमारी सरकार का तीसरा इंजन है। इसके अतिरिक्त सक्षम आंगनबाड़ी 2.0 प्रोग्राम का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इससे फायदा मिलेगा। भारत नेट प्रोजेक्ट के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सभी सरकारी स्कूलों और सभी ग्रामीण सरकारी अस्पतालों में प्रदान की जाएगी।
पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार
वित्त मंत्री ने कहा, पीएम स्वनिधि योजना से 60 लाख स्ट्रीट वेंडर को फायदा मिला है। उन्हें इस योजना के जरिए लोन भी दिया गया है। इस स्कीम को बढ़ाया जा रहा है। लोन की सीमा बढ़ाकर 30 लाख करने का प्रस्ताव किया जा रहा है। बजट में पावर सेक्टर रिफॉर्म, इंट्रा स्टेट ट्रांसमिशन कैपिसिटी को प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त विकसित भारत के लिए परमाणु एनर्जी मिशन का भी प्रस्ताव है। 100 गीगावाट परमाणु एनर्जी 2047 तक बनाने का प्रस्ताव जारी किया। प्राइवेट सेक्टर से साझेदारी के साथ इसे पूरा किया जाएगा।