Friday, September 20, 2024

उत्तर प्रदेश के कई जेल अधीक्षक हुए निलंबित, सरकार की बड़ी कार्रवाई

पटना: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूबे के कई जेल अधीक्षकों को निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बरेली 2 जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला, बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम, नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई हुई है. पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

लापरवाहियों के वजह से हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि जेल मैनुयल के अनुसार जेल के अंदर कैदियों के साथ दुर्व्यवहार और लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण इसकी कार्रवाई की गई है. पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज के नैनी जेल में अली अहमद बंद है. इसके साथ ही बरेली के जेल में पूर्व विधायक और अतीक अहमद का भाई भी जेल में बंद है.

Latest news
Related news