Saturday, September 21, 2024

मोदी मंत्रिमंडल में यूपी के कई चेहरे, जयंत चौधरी और जितिन प्रसाद ने ली शपथ

लखनऊ: पीएम मोदी ने रविवार (9 जून)को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही मोदी सरकार के थर्ड टर्म की शुरुआत हो गई. PM मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 4 जून को परिणाम सामने आने के बाद लगातार बैठकों का दौर चला. इसके बाद NDA की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री पद और लोकसभा के नेता के पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन किया गया. पीएम मोदी के साथ करीब 72 सांसद कैबिनेट, राज्य प्रभार मंत्री , स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ लेंगे. इस बार मोदी कैबिनेट में यूपी के कोटे से करीब 8 सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा।

किसे कौन सा मिला मंत्रालय

1.राजनाथ सिंह         लखनऊ लोकसभा, कैबिनेट मंत्री
2.जयंत चौधरी          राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
3.  हरदीप सिंह पुरी    राज्यसभा सांसद, कैबिनेट
 4. जितिन प्रसाद        राज्य मंत्री
 5. पंकज चौधरी        राज्य मंत्री
 6. अनुप्रिया पटेल      राज्य मंत्री 
 7. एसपी सिंह बघेल   राज्य प्रभार मंत्री
 8. कीर्ति वर्धन सिंह    राज्य प्रभार मंत्री
 9. बीएल वर्मा          राज्य प्रभार मंत्री
 10.कमलेश पासवान   राज्य प्रभार मंत्री 
 11. अजय टम्टा (उत्तराखंड, अल्मोड़ा)    राज्य प्रभार मंत्री

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली इससे पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू देश के पीएम तीन बार बने थे। कैबिनेट मंत्री बनने वालो में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। भाजपा की तरफ से राजनाथ, गडकरी जैसे दिग्गज नेता लगातार तीसरी बार मोदी कैबिनेट में मंत्री बने हैं।

Latest news
Related news