Thursday, November 21, 2024

Manoj Pandey Joins BJP: मंच पर अमित शाह के बगल में बैठे भावुक हुए मनोज पांडे, सपा छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव जारी है। सभी दल पांचवें चरण के मतदान की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे आज आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल (SP MLA Manoj Pandey Joins BJP) हो गए। बता दें कि मनोज पांडे रायबरेली के ऊंचाहार के विधायक हैं। राज्यसभा चुनाव में उन्होंने क्रॉस वोटिंग कर सपा से बागी होने का संकेत दिया था। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचेतक के पद से भी इस्तीफा दिया था। मनोज पांडे पिछले दो माह से सपा से दूरी बनाए थे।

मंच पर भावुक हुए मनोज पांडे

बता दें कि 12 मई को चुनावी रैली के लिए रायबरेली पहुंचे अमित शाह ने मनोज पांडे (Manoj Pandey Joins BJP) के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। जबकि आज रायबरेली में बीजेपी की चुनावी जनसभा के दौरान विधायक मनोज आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी में शामिल होते ही चुनावी मंच पर अमित शाह के बगल में बैठे विधायक मनोज पांडे अचानक भावुक हो गए। मंच पर अचानक उनकी आंखें भर आई। इससे पहले माना जा रहा था कि वह आरबी से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन उनकी जगह दिनेश सिंह को उतारा गया है।

बीजेपी में शामिल हुए विधायक मनोज पांडे

दरअसल, इस समय रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी के दिनेश सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इस बीच सपा विधायक ने भी पाला बदल लिया है। वहीं 12 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायबरेली में एक रैली को संबोधित करने के बाद सपा के बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पर गए। इस मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री ने मनोज पांडे और बीजेपी उम्मीदवार के साथ बंद कमरे में बैठक की और दोनों के बीच मतभेद दूर करने की कोशिश की।

Latest news
Related news