Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Mann Ki Baat Live: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने किया आमचुनाव और हूल दिवस का जिक्र, जानें क्या बोले?

Mann Ki Baat Live: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने किया आमचुनाव और हूल दिवस का जिक्र, जानें क्या बोले?

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को चार माह के बाद पहली बार मन की बात रेडियो प्रोग्राम के जरिए देशवासियों को संबोधित किए हैं. वह हर माह के अंतिम रविवार को ये रेडियो कार्यक्रम करते हैं. पीएम मोदी ने आज कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि मन की बात के जरिए एक […]

Advertisement
Mann Ki Baat
  • June 30, 2024 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को चार माह के बाद पहली बार मन की बात रेडियो प्रोग्राम के जरिए देशवासियों को संबोधित किए हैं. वह हर माह के अंतिम रविवार को ये रेडियो कार्यक्रम करते हैं. पीएम मोदी ने आज कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि मन की बात के जरिए एक बार फिर से अपने परिवार के बीच आया हूं. एक बड़ी प्यारी कहावत है, ‘इति विदा पुनर्मिलनाय’. इसका अर्थ उतना ही प्यारा है. इस लाइन का मतलब है कि मैं विदा लेता हूं फिर मिलने के लिए. मैंने फरवरी में कहा था कि मैं चुनाव के चलते आपसे बात नहीं कर पाऊंगा. चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर से मैं आपके बीच आ गया हूं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1807287748262596964

आमचुनाव का जिक्र

कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आमचुनाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास जताया है. 2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव नहीं हुआ, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं. मैं चुनाव आयोग और मतदान प्रक्रिया से जुड़े हर एक व्यक्ति को इसकी बधाई देता हूं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1807292939649122438

आज मनाया जा रहा हूल दिवस

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 30 जून का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के तौर पर मनाते हैं. यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदस्य साहस से जुड़ा है, जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरजोर विरोध किया था. इस बीच उन्होंने आगे कहा कि वीर सिद्धो-कान्हू ने हजारों संथाली साथियों को एकजुट करके अंग्रेजों का जी-जान से मुकाबला किया, और जानते हैं ये कब हुआ था? ये हुआ था 1855 में, यानी ये 1857 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से भी दो साल पहले हुआ था, तब झारखंड के संथाल परगना में हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने विदेशी शासकों के खिलाफ हथियार उठाया था.

https://twitter.com/AHindinews/status/1807290985573236976

एक पेड़ मां के नाम

पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम में पर्यावरण और पेड़ लगाने को लेकर देशवासियों के बीच चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपसे पूछूं कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे- मां. हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं हैं, लेकिन और कुछ कर सकते हैं क्या? इसी सोच में से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है- एक पेड़ मां के नाम. सभी से अपील की गई है कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1807288838517346813

पेरिस ओलंपिक को लेकर की बात

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक को लेकर चल रही तैयारियों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टोक्यो में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था. अब पेरिस ओलंपिक की तैयारियां चल रही हैं. पेरिस ओलंपिक में कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी. इस दौरान उन्होने कहा कि भारतीय शॉटगन टीम में हमारी शूटर बेटियां भी शामिल हैं.

संस्कृत का किया जिक्र

इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो प्रोग्रामको बधाई दी। संस्कृत को लेकर कहा कि इसे अपने जीवन में शामिल करें। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु की चर्चा कि, क्योंकि वहां के एक जगह पर लोग बातचीत भी संस्कृत में ही करते हैं, वाद विवाद भी संस्कृत में ही करते हैं।उन्होंने कहा कि अब यह कार्यक्रम हर सप्ताह में जारी रहेगा। हम अगले रविवार को भी आपके साथ मन की बात कार्यक्रम करेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1807294366400323754

Advertisement